हुसैनगंज (फतेहपुर)।
थाना क्षेत्र के शिवपुर मजरे टांडा गांव में आज एक युवक की लाश कुवे से बरामद हुई इस मामले में मृतक परिवार की ओर से गांव के ही 3 लोगों को नामजद कराया गया है पुलिस आशनाई के चलते घटना होने की शंका पर जांच कर रही है बताते हैं कि गांव के रामकृपाल का पुत्र अरविंद पाल 23 अप्रैल से लापता था आज सुबह उसकी लाश गांव के बाहर एक कुएं में ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस मामले में मृतक परिवार की ओर से गांव के अमित सचिन पुत्र ओमप्रकाश तथा कल्लू पुत्र इंदल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रथम दृष्टया में पुलिस आशनाई के चलते घटना होने की शंका पर जांच कर रही है
12 दिन पूर्व लापता युवक की लाश कुएं से बरामद