2000 मरीजों की जम्मू-कश्मीर में प्रतिदिन जांच


जम्मू। जम्मू व कश्मीर कोविड-19 के लिए अपनी परीक्षण क्षमता को बढ़ाते हुए हर रोज अब 2,000 टेस्ट कर रहा है। प्रमुख सचिव (योजना व विकास) रोहित कंसल ने गुरुवार को हुए एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

कंसल ने कहा कि कोविड-19 महामारी की प्रसार दर जम्मू-कश्मीर में उल्लेखनीय रूप से काफी धीमी हो गई है, लेकिन यह अभी भी संतोषजनक नहीं है व स्थिति में और ज्यादा निगरानी बरतने की आवश्यकता है।

कंसल ने कहा, "हमारे यहां अभी भी कई रेड जोन हैं और हमें सावधान व चौकस रहने की जरूरत है। समय से पहले खुशी मनाना महंगा पड़ सकता है।"

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आने वाले समय में निगरानी प्रणाली को और भी अधिक मजबूत बनाएगी।

उन्होंने कहा, "हम स्वास्थ्य निधि एप का उपयोग कर सम्पूर्ण जम्मू व कश्मीर के लिए सौ प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित कर रहे हैं और अगले कुछ हफ्तों में इस प्रक्रिया के पूरी होने की संभावना लगाई जा रही है। हम आरोग्य सेतु एप के इस्तेमाल को ²ढ़ता के साथ प्रोत्साहित कर रहे हैं। यहां अब तक आठ लाख से ज्यादा यूजर्स इस एप को में इंस्टॉल कर चुके हैं।" 


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र