फतेहपुर।
नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर ने आज लॉक डाउन के 46 वे दिन शहर के 17 परिवारों तक राशन सामग्री का वितरण किया। आपको बताते चलें कि विगत 46 दिनों से रोटी घर जरूरतमंदों असहाय एवं निराश्रितओं का मसीहा बना हुआ है। राशन वितरण, भोजन वितरण, मास्क वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अलावा अन्य माध्यमों से जनपद को कोरोना मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। संचालिका स्मिता सिंह की मानें तो आज आवास विकास, खलील नगर, आबू नगर, शांति नगर एवं लल्लू मियां की कोठी के पास राशन का वितरण किया गया। जिसमें आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज, तेल, नमक, हल्दी, धनिया इत्यादि रहा। उन्होंने समाज से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को मानने की बात कही। सजगता, सुरक्षा के साथ साथ लॉक डाउन का पालन करने की भी अपील की। साथ ही आरोग्य सेतु ऐप के विषय में बताया कि जनपद से 300 से अधिक लोगों तक जानकारी देकर ऐप डाउनलोड कराया गया है। इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रखने को भी बात कही। इस अवसर पर विवेक मिश्रा, यश प्रताप सिंह, नीरजा चौहान आदि मौजूद रहे।
46वें दिन रोटी घर ने 17 परिवारों तक पहुंचाया राशन