50 फीसदी अनुदान पर तालाब खुदाई के लिए आवेदन करें किसान


फतेहपुर।भूमि संरक्षण अधिकारी, ई0ई0सी0 खागा, बबलू कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पी0एम0के0एस0वाई0 के तहत खेत तालाब की योजना  जनपद  के  दोहित एवं अति दोहित विकास खंडों अमौली , बहुआ, हथगाम, ऐरायां, तेलियानी, मलवां, धाता, हसवा, भिटौरा एवं सामान्य विकास खंडों  खजुहा, देवमयी, असोथर, विजयीपुर में कृषको की निजी भूमि पर (22x20x3)मीटर (ल0xचौ0xगहराई) के तालाब खोदे जाने है , जिसकी कुल लागत रु0 105000.00 प्रस्तावित है, जिस पर कृषक /लाभार्थी को 50% अनुदान के रूप में रु0 52500.00 डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सभी श्रेणी के इच्छुक , अपना आवेदन जनपद स्तर पर स्थित कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी ई0ई0सी0 खागा , कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी राष्ट्रीय जलागम  कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है । उक्त योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। लाभार्थी कृषक को अपनी खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।


टिप्पणियाँ