आधी तूफान के कारण ललौली मार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

 



बिन्दकी फतेहपुर
रविवार की शाम को तेज हवा य तेज आंधी ने सड़क के किनारे खड़े पेड़ रोड पर गिरने से कई घण्टो तक यातायत प्रभावित रहा लोगो को निकलने के लिए कई घण्टो का इंतजार करना पड़ा
कोतवली क्षेत्र के कोरवा गांव के पास तेज आधी के साथ पानी गिरने बाबुल और नीम का पेड़ ललौली चिल्ला हैवे पर गिर गया जिससे  कई घण्टो तक एम्बुलेंस और ट्रक फाँसी रही इसकी जानकारी जब प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने बड़ी मस्कत से  जेसीबी के माध्यम से पेड़ो को रोड से हटाया  जब रोड में फसे लोगो ने  रहत की सांस ली और अपने मुकाम तक जा पहुचे


टिप्पणियाँ