गिरिराज शुक्ला, फतेहपुर
अभिनय पुत्र पुरुषोत्तम गुप्ता ने जिलाधिकारी संजीव सिंह को जिला अस्पताल के लिये पुरुष व महिला को क्रमश:100,पुलिस को 150व रिजर्व रखने के लिए 150 मास्क, पीपीई किट व सील्ड प्रदान किया है।जिलाधिकारी ने श्री गुप्त को कोटिशः धन्यवाद दिया है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कैम्प कार्यालय के सभागार में महिला/पुरुष जिला अस्पताल सीएमएस को 100-100, पुलिस 150 एवं अन्य को 150 मास्क वितरण कर 150 रिजर्व रखे गए है । इसके अलावा पीपीई किट और फेस सील्ड 50-50 वितरित किया गया । उन्होंने कहा कि कोरोना वाभयरस के संक्रमण के बचाव में यह किट पुलिस, चिकित्सक और सफाईकर्मी को मदद करेगी । अभिनय गुप्ता पुत्र पुरुषोत्तम गुप्ता द्वारा प्रशासन को उक्त किट प्रदान किया गया है सहयोग के लिए जिलाधिकारी ने भूरि- भूरि प्रशंसा की ।
अभिनव गुप्त ने जिलाधिकारी को अस्पताल व पुलिस के लिए दिया मास्क,पीपीई किट व फेस शील्ड