कानपुर l गौतम बुद्ध की जयंती आज अपना दल एस के दामोदर नगर कैंप कार्यालय में मनाई गई l कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉक डाउन है l केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी सादगी से गौतम बुद्ध की जयंती मनाई l इस दौरान अपना दल एस प्रदेश महासचिव जेएन कटियार ने कहा कि पूरे विश्व को गौतम बुद्ध ने मानवता का पाठ पढ़ाया है lयुद्ध नहीं बुद्ध की शिक्षा दी l श्री कटियार ने कहा बुद्ध पूर्णिमा को गौतम बुद्ध ने आत्मज्ञान प्राप्त किया और उसी दिन उनका निधन हो गया l दुनिया भर में इनके अनुयाई हैं l महिला प्रदेश मंच अध्यक्ष अंकिता सचान ने कहा कि गौतम बुद्ध ने शांति पर चलने का ज्ञान दिया है l कानपुर जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के लिए गौतम बुद्ध द्वारा किए गए कार्य अभूतपूर्व हैं l जो समाज को शांति और एकता का पाठ पढ़ाते हैं इस दौरान रामकेश कटियार, राम नरेश कटियार, सौरव सचान, शशांक दीक्षित ,विकास सचान आदि लोग मौजूद रहे l
अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने सादगी के साथ मनाई गौतम बुद्ध जयंती