बैरीकेटिंग खोल कर गाडी निकालने की फोटो लेरहे पत्रकार को मिली धमकी


बिन्दकी, फतेहपुर


लाँकडाउन का परिपालन कराने के लिए बिन्दकी नगर में लगाई गई बैरिकेटिंग यहाँ के धनवानों के लिए मायने नही रखती। जब चाहा खोला और निकाल लिए अपने वाहन।आज एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।नगर के सम्राट सिनेमा रोड में लगी बैरिकेटिंग से गाडी निकलने की जब एक पत्रकार ने फोटो ले ली तो गाडी निकलने वालें धनी व्यक्ति ने उसके साथ अभद्रता से पेश आते हुए धमकी दी।
धमाकाने वाले ने कहां कि थाना इंस्पेक्टर की तो मजाल नही है कि वो मुझे रोक दे तुम फोटो ले कर क्या उखाड लोगे।
माफिया व्यापारी द्वारा की की गई गैर मर्यादित व्यवहार की स्थानीय पत्रकारों ने निन्दा करते हुए प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।


नगर बिंदकी के मोहल्ला जहान पुर सम्राट सिनेमा मोड़ पर  लॉक डाउन का उद्देश्य के पालन कराने के लिए प्रशासन ने बैरियर लगा दिए थे।
परंतु जब यह संवाददाता उक्त लाँक डाउन का उल्लंघन हो रहा था तो कवरेज कर रहा था फोटो सहित जिस मालिक की वह गाड़ी निकल रही थी वह पत्रकार को गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी और कहा कि मैं परमिशन कोतवाल एवं कस्बा इंचार्ज से लेकर आया हू ।


इसी तरह अगर बिदकी मे होता रहा तो माफियाओ के हौसले बुलंद होगे ।


टिप्पणियाँ