–सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव, हाथ धुलने की अपील
फतेहपुर।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अगुवाई में जनपद को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए लोगो को जागरूक किया। जिला महामंत्री महिला मोर्चा की माने तो आज शहर के खुली दुकानों, हॉस्पिटलों समेत प्रत्येक दुकानों में पहुंच कर एक मीटर की दूरी में खड़े रहने एवं मास्क लगा कर ही निकलने के लिए जागरूक किया। जगह जगह पोस्टर चिपका कर घरों में ही लॉक डाउन रहने की सलाह दी गई। जनपद में भी एक कोरोना मरीज मिलने से पूरे जिले में संक्रमण ना फैले इसके लिए प्रधान मंत्री मोदी जी की अपील ही बचाव है, ऐसी जानकारी दी। साथ में मौजूद जिला उपाध्यक्ष युवामोर्चा प्रसून तिवारी ने भी प्रत्येक आधे घंटे में हाथ धुलने की अपील की। जागरूकता अभियान बुलेट चौराहा से, तांबेश्वर चौराहा, वी आई पी रोड से आबू नगर तक चलाया गया। बताया कि आगे भी जागरूकता कार्य किया जाएगा।
भाजपा नेत्री ने दुकानों में पोस्टर चिपका लोगो को किया जागरूक