फतेहपुर।
लाँक डाउन की वजह से और शासन द्वारा फिलहाल प्रयोग और बिक्री में प्रतिबंधित किए जाने से पान मसाला गुटका का कारोबार बिंदकी में भी प्रारंभ हो गया और तमाम फर्जी ब्रांडों से तंबाकू युक्त पान मसाला बाजार में उतार दिया गया यह घटिया पान मसाला भी महंगे दामों में बिक रहा है।
नगर बिंदकी पहले भी तंबाकू युक्त सुपारी बनाने के मामले में कुख्यात रहा है लेकिन अब तंबाकू युक्त पान मसाला भी बनाया जाने लगा है। यहां के तमाम कारोबारियों द्वारा केसर राज्यश्री विमल दिलबाग रजनीगंधा कमला पसंद जैसे पान मसाला को चोरी छुपे कानपुर जनपद से कई दिनों तक मंगाया गया और महंगे दामों में बेचा गया लेकिन इनकी फैक्ट्रियों को ही सीज कर दिए जाने और स्टाक समाप्त हो जाने पर बिंदकी नगर में ही नकली पान मसाला का उत्पादन शुरू कर दिया गया जो महंगे दामों पर घटिया होने के बावजूद बिक रहा है। सबसे अधिक आपूर्ति तो पड़ोसी गांवों में की जा रही है। कई ब्रांड के नकली गुटखा ऐसे बनाए गए हैं जिनमें तंबाकू भी साथ में मिली हुई है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से दुरभि संधि और संरक्षण के चलते यह कारोबार फल फूल रहा है। इतना ही नहीं पान सुपारी कत्था लॉन्ग और तंबाकू के जो किराना दुकानदार हैं वह भी दुगनी कीमत पर इनकी बिक्री कर रहे हैं। इन प्रभावी कारोबारियों का काफी गहरा नेटवर्क है कानपुर या अन्य पड़ोसी जनपदों से इन्हें कच्चा माल मंगाने मैं किसी विशेष दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि इन लोगों ने छद्म नाम व काम से कुछ गाड़ियों के पास बनवा रखे हैं और जिनके पास नहीं बने हैं उन पर फर्जी पास लगाकर आपूर्ति कराई जा रही है।