राजनंदगांव।
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में शुक्रवार रात को हुए एनकाउंटर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है वहीं एक पुलिस सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। शहीद जवान को राजनंदगांव में श्रद्धांजलि दी गई।
मानपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पारधोनी गांव में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मौके से 4 नक्सलियों के शवों के साथ कई हथियार बरामद किए गए। इन हथियारों में 1 AK-47 राइफल, 1 SLR और दो 315 बोर राइफल बरामद किए गए। यह जानकारी राजनंदगांव के एएसपी जी एन बघेल ने शनिवार को दी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को मानपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके मदनवाड़ा में डिस्ट्रिक्ट पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर की घटना हुई। इस एनकाउंटर में मदनवाडा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा इस एनकाउंटर में शहीद हो गए। वे सरगुजा निवासी थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा, 'राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।'
पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने शहीद पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि देते कहा, ‘राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में पुलिस नक्सलियों में मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। मैं उनकी शहादत को शत-शत नमन करता हूं। उनके अदम्य साहस को हम सदैव याद रखेंगे। इस मुठभेड़ में हमारे बहादुर जवानों ने चार इनामी नक्सली भी मार गिराया है। सभी की डेड बॉडी रिकवर कर ली गयी हैं। 1 एके-47 ,1 SLR और 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गई है।’