दीवार गिरने से महिला घायल


बिन्दकी ( फतेहपुर)।                                  
जहानाबाद मे तेज आंधी के दौरान मकान की दीवार गिरने से  महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको सी एच सी से कानपुर हैलट रेफर किया गया है कस्बे के मोहल्ला लाला गली निवासी पूनम अग्रवाल पत्नी पुरुषोत्तम अग्रवाल 42 वर्षीय जो कि  कस्बे के बालिका इंटर कॉलेज के समीप पी को की दुकान खोलकर परिवार का भरण पोषण करती थी तथा आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण लाला गली में वंश गोपाल तिवारी के मकान मे किराए पर रहती थी रविवार की शाम  तेज आंधी आई वह दौड़ कर कमरे के अंदर जाने लगी तभी मकान की दीवार उस पर जा गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी परिजन उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद आए जहां पर डाक्टरों ने हालत चिंताजनक देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलट रेफर किया है


टिप्पणियाँ