दिल्ली में 5-5 हजार रुपये की सहायता कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को


नई दिल्ली, । दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े पंजीकृत मजदूरों को मई महीने में भी 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देगी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूरों को राहत देने के लिए किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूरों को इस महीने एक बार फिर दिल्ली सरकार 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देगी। दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

गोपाल राय ने कहा, "सरकार ने फैसला लिया है कि श्रम विभाग में पंजीकृत कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में इस माह फिर 5-5 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इससे दिल्ली में रहने वाले करीब 40 हजार मजदूर लाभांवित होंगे। इन मजदूरों को पिछले माह भी सरकार ने 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि दी थी।"

राय ने कहा, "दिल्ली के अंदर बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन वर्कर रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से सभी काम-धंधे बंद हैं। इसलिए मजदूरों को कल से उनके खाते में यह रकम भेजी जाएगी। दिल्ली में पंजीकृत करीब 39600 मजदूर हैं, जिनके खाते में यह पैसे भेजे जाएंगे।"

दिल्ली में श्रमिकों के पंजीकरण के लिए 15 मई से ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है। सरकार एक वेबसाइट का लिंक जारी करेगी। श्रमिक स्वयं या फिर किसी अन्य व्यक्ति की सहायता से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसके लिए जरूरी कागजात की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी। यह पंजीकरण की प्रक्रिया 15 से 25 मई तक चलेगी। उसके बाद जितने लोगों का फार्म आ जाएगा, उनका 25 मई के बाद सत्यापन किया जाएगा। पंजीकरण करने वाले लोगों को एक बार लेबर डिपार्टमेंट के पंजीकरण कार्यालय में अपने प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी लेकर आना पड़ेगा। वहां पर प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा और वे लोग कहीं से भी अपना प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

दिल्ली के अंदर बढ़ई, कारपेंटर, ग्राइंडर वर्कर, कंस्ट्रक्शन साइट पर तैनात चौकीदार, कंक्रीट मिक्च र वाले, क्रेन ऑपरेटर इलेक्ट्रिशियन, फीटरमैन, लोहार, पंप ऑपरेटर, राजमिस्त्री, टाइल्स स्टोन फीटर, वेल्डर, कूली, बेलदार और मजूदरों को यह फायदा मिल सकता है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र