एनएलआर इंडिया एवं स्वास्थ विभाग के द्वारा ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक


फतेहपुर,01 मई । एन एल आर इंडिया टीम की ओर से आज भिटौरा  ब्लाक के विभिन्न गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं हाथ धोने के बारे में प्रयोग करके बताया गया।सोशलडिस्टैंस की पहल के साथ आज एनएलआर इंडिया टीम के अनुसंधान सहायक किशोर पांडे ने गांवों में जाकर एक 1 मीटर की दूरी पर चूने से गोले बनाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में डिमांस्ट्रेशन करके बताया,और गाँव के लोगों को हाथ धोना भी सिखाया।उन्होंने कहा कि लाँक डाउन को सफल बनाने के लिए बिना प्रयोजन घर से ना निकले । बाहर जब जाएं तो सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें साथ ही बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं ।जिला पर्यवेक्षक डॉ आतिफ सादिक ने बताया कि वर्तमान दुकानों एवं बैंकों में भीड़ इस कदर हो रही है कि वहां सोशल डिस्टेंस का परिपालन नहीं हो पा रहा है। इसलिए आवश्यक है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बैंकों में भीड़ ना लगाएं और वहां भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें और कम से कम 1 से 2 मीटर की दूरी बनाए रखें।


टिप्पणियाँ