गंगा में डूब कर दो मासूम बच्चों की मौत


हुसैनगंज (फतेहपुर )।थाना क्षेत्र के गंगा कटरी स्थित सिहार मजरे लोधौरा गांव में भैंस चराने गए दो मासूमों की गंगा में डूब कर मौत हो गई 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से गोताखोरों ने दोनों की लाशों को बरामद किया जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है बताते हैं कि लोधौरा  गांव निवासी राम दिनेश निषाद की 10 वर्षीय पुत्री पप्पी तथा सर्वेश का 8 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र गांव के कुछ बच्चों के साथ भैंस लेकर गंगा किनारे चराने गए थे जहां पर सभी बच्चे गंगा में नहाने के लिए पहुंच गए और वहीं पर पप्पी तथा पुष्पेंद्र गहरे पानी पर चले गए उन्हें डूबता देख कर वहां मौजूद अन्य बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास मौजूद लोग वहांक पहुंचे और में दो बच्चों की डूबने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई थोड़ी देर में लोगों की भीड़ वहां इकट्ठे बहुत हो गई और पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद गोताखोर गंगा में कूदे और 2 घंटे की मेहनत के बाद दोनों बच्चों की लाशों को बरामद किया पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


टिप्पणियाँ