अमौली (फतेहपुर) ।
कोरोना वायरस न सिर्फ देश बल्की दुनिया के लिए वैश्विक महामारी बन गया है। वैश्विक महामारी से जूझ रहे है। अमौली विकासखंड क्षेत्र के डिघरूवा गांव मे ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव की आंगनवाड़ी कार्यकृतियों ने गांव की गर्भवती धात्री महिलाओं व बच्चों को पोषाहार वितरण किया ।
जिला अधिकारी संजीव के निर्देश पर विकासखंड अमौली क्षेत्र के डिघरूवा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान संजय सिंह उमराव के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकती मधुरिमा पांडे ने गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों को पोषाहार वितरण किया बाल विकास एवं पोषाहार देश में फैली महामारी गोविंड 19 के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी लाभ अदाओं का पालन करने के साथ ही सामाजिक दूरी को पालन करने के प्रति ग्रामीणों व गर्भवती धात्रियों से अपील कि इस मौके पर सूर्य पांडे संदीप नौशाद आलम सूचित राहुल यादव शशिकांत दुबे आदि लोग उपस्थित रहे ।