वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना के जनरल और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मार्क मिले ने कहा है कि हमें नहीं पता कि कोरोनावायरस की उत्पत्ति कहां से हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, पेंटागन में मंगलवार को जब उनसे कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में पूछा गया, तो अमेरिकी सेना के इस वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों को संक्षेप में बताया, "क्या यह वुहान के किसी वायरोलॉजी लैब से आया है, क्या इसकी उत्पत्ति वुहान के वेट मार्केट में हुई है या कहीं और? इन सभी का जवाब यही है कि हमें नहीं पता।"
उन्होंने आगे कहा, "नागरिक और अमेरिकी सरकार सहित कई एजेंसियां इसकी छानबीन कर रही है।"
मिले ने आगे यह भी बताया कि सबूतों को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि कोरोनावायरस मानव निर्मित नहीं बल्कि प्राकृतिक है और शायद इसे किसी ने जानबूझकर नहीं किया है।
हमें नहीं पता कोरोनावायरस की उत्पत्ति के बारे में: शीर्ष अमेरिकी जनरल