जसपुरा थानाध्यक्ष ने गरीबों को वितरण किया खाद्यान्न सामग्री


 


बांदा  जनपद के जसपुरा थाने के स्टाफ द्वारा  क्षेत्र के दूरस्थ गांवो बरेहटा ,कुटी डेरा,शिवरामपुर के बेहद गरीब व असहाय महिलाओं व बुजुर्गो को खाद्यान्न सामग्री वितरित  की गयी। इस के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ख्याल रखा गया,चूंकि थाना जसपुरा क्षेत्र की यह इलाका बेहद पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां ज्यादातर लोगो की आर्थिक स्थित बेहद दयनीय है,लोग बाहर शहरो में जाकर मजदूरी कर कमाते खाते रहते है,लेकिन कोरोना वायरस जैसी महामारी के     कारण हुये लाकडाउन के इस समय में गरीब लोगो के सामने अपना व अपने परिवार का पेट भरना एक बड़ी समस्या बनती जा रहा है, जब थानाध्यक्ष आलोक सिंह को जानकारी मिली कि कई ऐसे परिवार है जिनके बच्चे भूख से व्याकुल है लेकिन खाने को कुछ नहीं है। जिस पर थानाध्यक्ष ने अपनी वेतन व स्टाफ के सहयोग से थाना क्षेत्र में निरंतर एसे लोगो को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराये जाने का एक प्रयास किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के गरीब लोगो को आश्वस्त किया  गया कि कोई भी भूखा नही रहेगा ,  जरूरत पड़ने पर मुझे अवगत कराये। तथी सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानिया बतायी गयी ,और घर में रहकर लाकडाउन का पालन करने व मास्क पहनने हेतु निर्देशित किया गया,तथा अपील की गयी कि गांव मे कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना पुलिस में दें।जिससे कि ये क्षेत्र कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र