कर्नाटक में 22 नए कोरोना के मामले आए सामने, कुल संख्या 557 हुई


बेंगलुरू। कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 557 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज की तारीख तक कोविड संक्रमण के 557 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है और 223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

नए मामलों में 12 पुरुषों और 10 महिलाओं के हैं। इनके अलावा नौ साल से कम उम्र का लड़का और एक बच्ची के संक्रमित हो जाने का भी पता चला है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र