कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तर कोरिया की मदद को चीन तैयार


बीजिंग।


चीन, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उत्तर कोरिया की मदद के लिए तैयार है। चीनी मीडिया ने शनिवार को राष्ट्रपति शी चिनफिंग के एक पत्र का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी है। चीनी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उत्तर कोरिया के नेता और तानाशाह किम जोंग को एक पत्र लिखकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनकी हरसंभव मदद की बात कही है।
चीनी मीडिया के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि वह उत्तर कोरिया की स्थिति और वहां के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि कोरोना वायरस बीमारी को नियंत्रित करने के प्रयासों में अब तक उन्हें सकारात्मक परिणाम मिले हैं।
किम जोंग के बधाई संदेश का चिनफिंग ने दिया जवाब
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शनिवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बधाई संदेश का जवाब दिया।चीन द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ सफल लड़ाई को लेकर किम जोंग ने चीनी राष्ट्रपति को बधाई दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग उन के बधाई संदेश के जवाब में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक मौखिर संदेश में धन्यवाद भेजा है।
एफे न्यूज ने कोरियाई कोरियाई राज्य के हवाले से कहा कि इससे पहले एक मौखिक संदेश में किम ने कहा था कि शी चीनी दल और लोगों का नेतृत्व करते हुए अभूतपूर्व महामारी के खिलाफ युद्ध में जीत का मौका और रणनीतिक और सामरिक रूप से समग्र स्थिति को नियंत्रित कर रहे थे। इसके लिए उनको बधाई।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि चीन में केवल एक मामला सामने आया है, वहीं पिछले 24 घंटे में कोई मौत सामने नहीं आई है। चीन के हुबेई प्रांत के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन में अब तक कुल 82,887 मामले सामने आ चुके हैं। चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4633 हो गई है। वहीं 78,046 मरीज चीन में ठीक हो चुके हैं।


 


 


टिप्पणियाँ