कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले समाजसेवियों का हुआ सम्मान


फतेहपुर।समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कोरोना महामारी में अपनी अभूतपूर्व स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले आयुष विभाग के जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अमरीष चंद्रा,होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के सदस्य डॉ शिवप्रसाद त्रिपाठी,डॉ गणेश निगम प्रांतीय सचिव उत्तर प्रदेश होमियोपैथिक चिकित्सा सेवा संघ, मेरे मार्गदर्शक गुरु डॉ सुधाकर तिवारी व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सुधीर रंजन ,योग प्रशिक्षक अंगद सिंह,कमल पटेल,योगाचार्य  कमलेश योगी व दोनों विभागों में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों,साथ ही भोजन जनसेवा समिति के कुमार शेखर एवम आचार्य रामनारायनजी को उनकी अनवरत सेवाओं हेतु अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया साथ ही सभी को अमूल पेय पदार्थ भी प्रदान किया गया।होमियोपैथिक चिकित्सालय में सम्मान से पूर्व महात्मा डॉ हैनिमन जी की मूर्ति में डॉ अमरीष चन्द्रा, डॉ गणेश निगम व डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर कायस्थ मंच ट्रस्ट के युवा उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, युवा महामंत्री रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, अनुज अभिनव श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायन, भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर उपस्थित रहे।सभी ने डॉ अनुराग द्वारा दिये गए सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ