कोरोना संकमण के इस दौर में प्रकृति भी बरपा रही कहर, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी


सीतापुर :  क्षेत्र में दोपहर 1 बजे अचानक क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने किसानों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। फसल तो अच्छी हुई लेकिन मंगलवार की दोपहर में आए आंधी, पानी और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। खेतों में काटकर छोड़ी गई फसल पानी में डूब गई तो खड़ी फसल तेज हवा के कारण जमीन पर लेट गए। जिन क्षेत्रों में ओले पड़े वहां किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की आशंका सही साबित हुई। मंगलवार दोपहर कई क्षेत्रों में आई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं और आम के किसानों की कमर तोड़ दी है। दो घंटे की बारिश से जहां किसानों की कटी फसल खेतों में डूब गई, आंधी में काफी फसल और किसानों के छप्पर उड़ गए। मिश्रिख क्षेत्र के ग्राम तरसावां में तेज आंधी के चलते पीपल की शाखा टूटकर पोल के एच टी लाइन पर गिरने से तार जमीन पर गिर गए।      नगर  पालिका गेट के सामने विजय होटल की टीन उड़ गई  बैंक आफ इंडिया के सामने नीम का पेड़ टूटकर तारो पर गिर गया  ,पानी और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा है।  सोमवार की शाम आंधी और तूफान से जहां कटी हुई गेहूं की फसल उडने से लोग परेशान रहे, वहीं मंगलवार की दोपहर हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।   और बरसात ने काफी तबाही मचाई। जिन किसानों ने खेत में गेहूं की फसल काटकर छोड़ी थी वह उड़ गई। खेत में बांधकर रखे गए गेहूं के बोझ तितर-बितर हो गए। आम की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।किसान महावीर, शिवपाल, सुनील, सर्वेश,अमर प्रताप आदि का कहना है कि इस बारिश ने तो हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। किसानों ने बताया कि गेहू के साथ-साथ इस बारिश का भूसे पर भी पर असर पड़ेगा। गेहूं का दाना भी काला पड़ गया है


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र