कोरोना संकट के समय में कोटेदार भी कर रहे मनमानी


सीतापुर: मिश्रिख में रात्रि में कोटेदार व कार्ड धारकों में भिडंत हो गई। कार्ड धारकों ने कोटेदार पर रात्रि में राशन वित्ररण मशीन पर जबर्दस्ती अंगूठा लगवाने का आरोप लगाया है। मामलें में संदना पुलिस ने कोटेदार सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामला थाना क्षेत्र के रामशाला गांव का है । बताते है कि सोमवार की देर रात 10 बजे के करीब गांव के ही कोटेदार कार्ड धारक रामबेटी के यहां अगूठे का निशान लेने पहुंच गए । कुछ ही देर बाद देशराज के घर भी पहुंच गई इस दौरान इस दौरान रात्रि में कई ग्रामीण इकठ्ठा हो गई । ग्रामीणों ने रात में अंगूठे का निशान देने का विरोध किया । ग्रामीणों के मुताबिक कोटेदार जबर्दस्ती रात में अंगूठा लगवा रहे थे । धीरे धीरे विवाद बडता गया ।कुछ ग्रामीणों ने कोटेदार से मशीन छीन ली । मामला इतना बड गया कुछ ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुत गई। ग्रामीणों ने राशन वित्ररण मशीन पुलिस को सौंप दी । ग्रामीण छोटेलाल , राजू , शर्मा दयाल , सुखदेई , मालती देवी , रूप रानी ,जय देवी ,देवकी , आदि ने दस दिन पूर्व में उप जिला अधिकारी मिश्रिख से घटतौली की शिकायत की थी। इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार से राशन न लेनें का विरोध किया था । ग्रामीणों का कहना है अधिकांश लोगों ने राशन नहीं लिया जिसके चलते कोटेदार ने जबरन मशीन पर फिंगर लगवा रहे थे । ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार पूरा गल्ला नहीं देते है । ग्रमीणों ने इसकी शिकायत की रजिस्ट्री मुख्यमंत्री ,जिला अधिकारी , खादय रशद सचिव, जिला पूर्ति अधिकारी , तथा मुख्य विकास अधिकारी से की है


टिप्पणियाँ