फतेहपुर
विकास खंड भिटौरा के कई गाँवो में आज एन एल आर इंडिया द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।जिसकी अगुवाई एन एल आर इंडिया फतेहपुर के जिला पर्यवेक्षक डॉ. आतिफ सादिक कर रहे हैं.।आज उन्होंने भिटौरा के कई गाँवों मे कोरोंना से संबंधित जानकारी दी वही पर एन एल आर इंडिया के अनुसंधान सहायक किशोर कुमार एव मानसी सिंह ने कहा कि कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी का होना बहुत जरूरी है. ।उन्होंने यह भी कहा कि इस बीमारी से हमे लड़ना है घबराना नहीं है ।इसके लिए एक एप्प आरोग्य सेतु है ।जिसके उपयोग से कोरोंना संक्रमण के खतरों को रोका जा सकता है और इस एप्प के जरिये सामुदायिक फैलाव की स्थिति बनने से रोका जा सकता है।
एन एल आर इंडिया जहा एक तरफ कोरोंना की लड़ाई को लेकर सजग है। वही दूसरी तरफ जितने भी कुष्ठ पीड़ित हैं जो इस लॉक डाउन के चलते अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनके लिए भी समय पर एम डी टी दवा मुहैया करा रही है और उनका देखभाल कर रहीं हैं ।ऐसे ही आज 4 कुष्ठ मरीजों को दवा वितरित की गई।
कोरोंना से लड़ना है घबराना नहीं- डॉ आतिफ सादिक