जोनिहा (फतेहपुर)।
लाक डाउन का पालन कराने के लिए कस्बा जोनिहा क्षेत्र की पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही हैं । चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बैंकों के सामने बने गोलो पर खड़े होकर के ही निकाले अपना पैसा लॉक डाउन का पालन न करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही होगी।बैंकों में मौजूद पुलिस के जवानों को कड़ी धूप में रहकर करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत कस्बा जोनिहा में खुली सभी बैंकों सब्जी की दुकानों मेडिकल स्टोर पर थोड़ी थोड़ी देर में पुलिस के जवान पहुंचते रहे जिसे देख कर सामान खरीदने वाले लोग लाक डाउन का पालन करते नजर आए ।कड़ी धूप में अपना पैसा निकालने के लिए लॉक डाउन का पालन करते हुए लोग अपने अपने गोलो पर मौजूद रहे वही बैंक के कर्मचारियों द्वारा हाथ धुलने के लिए सेनटाइजर की व्यवस्था की गई थी मेडिकल स्टोरों व सब्जी की दुकानों पर लोग बनाये गये गोले के अंदर खड़े होकर सब्जी खरीदते नजर आए।
लाक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई