लगातार प्रवासियों का अपने घर पहुंचने का लगातार प्रयास जारी

 


दिल्ली से बिहार पैदल जा रहे प्रवासियों का चेहरा बयां कर रहा था दर्द
- चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे लोगों का लक्ष्य था बस किसी तरह घर पहुंचना
बिंदकी फतेहपुर



कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन की स्थिति चल रही है। जिसके कारण दूर प्रांतों में रह रहे प्रवासी लगातार अपने घरों को वापस हो रहे हैं चिलचिलाती धूप में पैदल जा रहे प्रवासियों के चेहरे उनका दर्द स्वयं बयां कर रहे थे ऐसा लग रहा था मानो जिंदगी से थक हार कर अब अपने घर को वापस जा रहे हैं।
          कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार बंदी की स्थिति चल रही है ऐसी अवस्था में अलग-अलग प्रांतों में काम करने गए लोगों की रोजी-रोटी छिन गई कुछ दिन इंतजार किया कि शायद लॉक डाउन खत्म हो जाए लेकिन जब ऐसा कुछ नहीं दिखाई दिया तो अपने घरों को वापस लौटने लगे ऐसा ही वाकया नगर के निकट कुंवरपुर रोड में देखने को मिला दिल्ली से करीब 14 सौ किलोमीटर बिहार प्रांत के अपने कटिहार जिला जा रहे थे। चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे जिस प्रकार यह लोग सीधे अपने घर को जाते दिखाई दे रहे थे निश्चित रूप से उनके चेहरे की पीड़ा पैरों की थकावट में उनका दर्द झलक रहा था। एक यही 10 प्रवासी नहीं बल्कि हजारों हजारों की संख्या में प्रतिदिन दूसरे प्रांतों से प्रवासी पैदल साइकिल रिक्शा चलाकर यहां से निकलते हैं और निश्चित रूप से शायद उन्हें खाने पीने की केवल व्यवस्था मिल जाती तो वह लोग जहा पर काम करने गए थे वहीं टिके रहते लेकिन जब उनके सामने खाने-पीने की समस्या हुई तो मजबूर होकर घरों को वापस जा रहे हैं


टिप्पणियाँ