नई दिल्ली। ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत गुरुवार, 7 मई से दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम शुरू हो रहा है। नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 13 देशों से 64 उड़ानों के जरिए करीब 14,800 भारतीय नागरिकों को लाया जाएगा।
अबू धाबी से आज लौटेंगे अपने वतन
अबू धाबी से एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 179 भारतीयों को लेकर आज रात 9 बजकर 40 मिनट पर कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसके बाद इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया जाएगा। गर्भवती महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए क्वारंटाइन उनके घरों में होगा। इसमें सवार 179 यात्रियों में से त्रिशूर जिले के 73, एर्नाकुलम के 25, मलप्पुरम के 23, अलाप्पुझा के 15, पलक्कड़ के 13, कोट्टायम के 13 और पठानमथिट्टा से 8 यात्री शामिल हैं।
सरकार द्वारा अपने नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत भारत से विमानों को अमेरिका (US), फिलीपींस (Philippines), सिंगापुर (Singapore), बांग्लादेश (Bangladesh), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), यूनाइटेड किंगडम (UK), सऊदी अरब (Saudi Arabia), कतर (Qatar), सिंगापुर (Singapore), ओमान ( Oman), बहरीन (Bahrain) और कुवैत (Kuwait) भेजा जा रहा है।
ऐलान के बाद क्रैश हो गई थी साइट
जैसे ही केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों के वतन वापसी का ऐलान किया वैसे ही नागर विमानन मंत्रालय की वेबसाइट पर इतना अधिक लोड हुआ कि बुधवार दोपहर को यह क्रैश हो गई। भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को 7 से 13 मई के बीच 64 उड़ानों के जरिए स्वदेश लाने का ऐलान 5 मई को किया।
ये है किराए की लिस्ट
इस क्रम में कमर्शियल उड़ानों के अनुसार किराया तय किया गया है। शिकागो (Chicago), सैन फ्रांसिस्को (San Francisco), नेवार्क (Newark) और वॉशिंगटन (Washington) से आने वाले प्रत्येक यात्री को करीब 1 लाख रुपये का भुगतान टिकट के लिए करना होगा। वहीं, लंदन से मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और नई दिल्ली के लिए हर व्यक्ति को 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा दुबई से आने वालों को 13,000 रुपये और अबू धाबी से वतन वापस आने वाले हर व्यक्ति को 15,000 रुपये का भुगतान करना होगा। सिंगापुर और मलेशिया से लौटने वालों को 20,000 रुपये के किराए का भुगतान करना है।
इस क्रम में पायलटों और क्रू मेंबरों की कोविड-19 के लिए टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट में देरी की वजह से अमेरिका और ब्रिटेन की उड़ान एक दिन के लिए टल गई है