लोगों को जागरूक करने के लिए बकेवर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


बिदकी फतेहपुर 
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए आज थाना बकेवर के पुलिस बल ने थाना इंस्पेक्टर अरविंद गौतम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया।
 कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शासन द्वारा किया गया लाँकडाउन को सफल बनाने के लिए और लाँकडाउन के दौरान नियमों का पालन करने का संदेश देने के लिए आज थाना बकेवर इंस्पेक्टर अरविंद गौतम ने पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया ।
कस्बे की गलियों में जहां जहां से फ्लैग मार्च गुजरा वहां के लोगों को इंस्पेक्टर अरविंद गौतम ने लाँकडाउन के चलते घरों से न निकलने ,मास्क लगाने ,हैंण्ड वॉश करने और सेनीटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी ।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एक ही तरीका है कि लोग लाँकडाउन के नियमों का ईमानदारी से पालन करें ।
इस मौके पर थाना बकेवर का समस्त पुलिस बल फ्लैग मार्च में शामिल रहा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र