फतेहपुर।लॉकडाउन में राहत को लेकर दूसरे दिन भी दुकानदार और ग्राहक सभी कन्फ्यूज नजर आए। उहापोह में अधिकतर दुकानदारों ने आधा शटर उठा कर बिक्री शुरू की। जल्दबाजी और दहशत में ग्राहक भी सामाजिक दूरी भूल गए। सामाजिक दूरी तार तार हो गई।
लंबे समय बाद लोगों ने दुकानों में बैठ कर लाचीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। किसी ने चप्पल जूते खरीदे तो कई ने कपड़ों की खरीददारी की।आधा शटर गिरे कपड़े और लोहे की दुकानों में भी अंदर भी भीड़ नजर आई । यहां सामाजिक दूरी थी नही सुरक्षा के उपायों का पालन नजर आया। पक्का तालाब में तो जैसे डीएम के आदेशों का कोई असर होते नहीं दिखा जिसके चलते यहां रेडीमेड की दुकानों के अलावा जूते चप्पल बेल्ट श्रंगार सहित प्राइवेट बस स्टॉप के समीप स्थित मिठाई की दुकान खुली दिखाई दी जहां व कायदे लोग खरीददारी करते नजर आए इसके अलावा बाकरगंज के समीप स्थित पर्दे आदि की दुकान का शटर आधा खुला हुआ था जहां दो जिम्मेदार पुलिसकर्मी ही दुकान के अंदर मौजूद होकर सामान खरीदने मैं व्यस्त थे बता दें कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पक्का तालाब के रास्ते ही शहर में प्रवेश करते हैं ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बना हुआ है इन सब से क्षेत्र की पुलिस अनजान बनी हुई है जिससे बाजारों में रौनक बराबर दिखाई देती है।
लॉकडाउन में राहत को लेकर कंफ्यूज नजर आए दुकानदार और ग्राहक