लॉकडाउन में सोशलडिस्टैंस और आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड जरूर करें-अर्चना सिंह


गिरिराज शुक्ला, बिंदकी फतेहपुर
एनएलआर की अनुसंधान सहायक अर्चना सिंह ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना बहुत जरुरी बाताया है। इनका कहना है कि भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, स्पेन सहित कई यूरोपीय और एशियाई देशों में सम्पूर्ण या आंशिक लॉक डाउन की स्थिति है जिसके चलते स्कूल, कॉलेज, जिम्म, रेस्तरां, बाजार आदि से दूर रखकर लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है . ताकि कोरोंना के ख़तरों से बचाया जा सके।शोधकर्ता दिन रात इसके प्रभावी उपचार और टीके की खोज कर रहे हैं. लेकिन खोज के बहुत अच्छे रहे तो कम से कम 12 से 18 महीने लग जाएंगे। तब तक लोगों को सामाजिक एकांत में रखना और वायरस के ट्रांसमिशन को तोड़ना ही सबसे बेहतर उपाय है ताकि संवेदनशील आबादी को इस महामारी से बचाया जा सके।इसलिये लॉक डाउन बहुत जरूरी है. ....
आरोग्य सेतु एप का फोन के डिवाइस मे डाउनलोड होना इसलिए जरूरी है. क्युकी इस डिवाइस से कोरोंना वायरस को ट्रैकिंग की तरह काम करता है। इसलिए कोरोंना संक्रमण के खतरे से कदम - क़दम पर आगाह करने और हॉट स्पॉट क्षेत्र से दूरी बनाए रखने में यह ऐप सावधान कर देता है।वही संक्रमण की स्थिति में इस ऐप के जरिए मदद भी ली जा सकती है ।इस ऐप के जरिए सामुदायिक फैलाव की स्थिति बनने से रोका जा सकता है.। इसलिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी है।
लेकर विजय पताका निकली एनएलआर गाँव में,
कोरोना को नहीं आने देंगे जनमानस की छाँव में.
जनसमुदाय को सोशल डिस्टेंस बताकर करेंगे जागरुक,
साबुन से हाथ धोना जरूरी है प्रदर्शन करेंगे बनाकर प्रारूप.
घर में रहना जरूरी है तभी होगा संक्रमण से बचाव,
एक मीटर की दूरी ज़रूरी है बतायेंगे सबको पास नहीं आओ.
बाहर निकलो मास्क पहन कर ताकि न आए कोई
कोरोना की चपेट में,
सेनेटाईजर का करो प्रयोग नहीं तो आ जाओगे संक्रमण की लपेट में.
आरोग्य सेतु का प्रयोग जरूरी है कोरोना की रोकथाम के लिए,
जागरुकता ही एक संसाधन मात्र है देश की आवाम के लिए।


टिप्पणियाँ