बिंदकी फतेहपुर
थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में दबंगों द्वारा माननीय न्यायालय के स्थगनादेश के बावजूद जबरिया कब्जा करने की नियत से खेत को खोदकर तालाब बना रहे हैं ।भुक्तभोगी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया तो मौके पर आकर उसने जेसीबी से हो रही खुदाई को बंद करा दिया ।इसके बाद भी वे दबंग जेसीबी की जगह स्वयं खुदाई कर रहे हैं।
थाना बकेवर छेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी राधेश्याम ने बताया कि उनका एक जमीन को लेकर शारदा देवी आराधना देवी शंभू दयाल व रामबाबू से विवाद चल रहा है ।जिसका वाद सिविल कोर्ट फतेहपुर में विचाराधीन है। इसके बावजूद शारदा देवी, शंभू दयाल ,आराधना देवी व रामबाबू जबरिया जेसीबी से खेत को खुदवा रहे हैं ।कह रहे हैं कि खेत खोदकर मैं तालाब बना दूंगा और मत्स्य पालन करूंगा ।
दबंगों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई का जब उन्होंने विरोध किया तो वह लोग मारपीट पर आमादा हो गए। जिससे भयभीत होकर वह बकेवर पुलिस थाना आ गया ।जहां पुलिस ने कहा कि कोर्ट से स्टे हो तो लेकर आओ ।प्रार्थी ने जरिए वकील कमिश्नरी इलाहाबाद न्यायालय से स्थगन आदेश लाकर पुलिस को दिया ।कई दिनों तक पुलिस टालमटोल करती रही और वह दबंग खेत को जेसीबी से खुदाई कराते रहे ।
आज प्रार्थी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने मौके पर आकर चल रही जेसीबी से खुदाई का काम रोक दिया ।पुलिस के चले जाने के बाद अब वे सभी स्वयं उसकी खुदाई कर रहे हैं। जिससे उसके अधिकारों का जहां हनन किया जा रहा है। वहीं न्यायालय के आदेश को न मानकर वह दबंग मनमानी कर रहे हैं ।
राधेश्याम ने जनपद के उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करा कर तत्काल प्रभाव से खुदाई रुकवाने की मांग की है।
राधेश्याम का कहना है कि जब तक न्यायालय का कोई आदेश नहीं आ जाता तब तक शारदा देवी शंभू दयाल आराधना देवी व रामबाबू को कब्जा करने दिया जाए।
माननीय न्यायालय के स्थगनादेश के बावजूद दबंग कर रहे हैं जमीन पर कब्जा