मारपीट में चार के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज


जहानाबाद (फतेहपुर )।


थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर मकरंदपुर में रुपयों के लेन-देन पर आपसी विवाद होने पर एक ब्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल एससी ऐक्ट का मुकदमा हुआ दर्ज।
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह थाना क्षेत्र ग्राम मिर्जापुर मकरंदपुर में रुपयों के लेनदेन में कैलाश रैदास 60 वर्ष के व्यक्ति से संजय व उनके साथियों से आपसी विवाद हो गया, जिसमे घायल ने आरोप लगाया है कि मैं अपने नलकूप में बैठा था तभी उक्त लोगो से रुपयों के लेनदेन पर जातिसूचक शब्दों से गली बकते हुए मारापीटा तो थाने में तहरीर दी गई पुलिस से घायल के उपचार हेतु सीएचसी जहानाबाद भेजा गया, अस्पताल में मौजूदा चिकित्सक डॉ. आर के वर्मा ने उपचार बाद फ़तेहपुर के लिए रेफर किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल की तहरीर पर एससी एक्ट और धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।


टिप्पणियाँ