किसी के भी जीवन में एक माँ ही पहली,सर्वश्रेष्ठ व सबसे अच्छी व महत्वपूर्ण शिक्षिका होती है,,क्योंकि कोई भी उसके जैसा सच्चा और वास्तविक नही हो सकता, वो एकमात्र ऐसी है जो हमेशा अच्छे और बुरे समय मे साथ रहती है।।
आपने जीवन मे दूसरों से ज्यादा तो हमेशा हमारा ध्यान रखती है और प्यार करती है ,जितना की हम काबिल नही होते हैं।अपने जीवन मे वो हमे पहली प्राथमिकता देती है और हमारे बुरे समय मे उम्मीद की झलक दिखती है। जिस दिन हम पैदा होते है,तो माँ ही होती है जो सच मे सबसे ज्यादा खुश होती है। वो हमारे हर सुख-दुःख का कारण जानती है और कोशिश करती है कि हम हमेशा खुश रहे।
माँ और बच्चों के बीच मे यहाँ एक खास बंधन होता है जो कभी खत्म नही हो सकता। कोई माँ कभी भी अपने प्यार और परवरिश को अपने बच्चों के प्रति कम नही करती और अपने प्रत्येक बच्चे को बराबर प्यार करती है। लेकिन उनके बुढ़ापे में हम सभी बच्चे मिलकर भी उन्हें थोड़ा सा प्यार नही दे पाते है। इसके बावजूद वो हमें कभी गलत नही समझती और हमेशा एक छोटे बच्चे की तरह माफ् कर देती है। वो हमारी हर बात को समझती है और हम उसे बेबकूफ नही बना सकते है।।
माँ नही चाहती कि हमे दूसरों से तकलीफ पहुँचे और अन्य सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सीख देती है। माँ को धन्यवाद देने और आदर के लिए हर साल 5 मई को मातृ दिवस के रूप मनाया जाता है। हमारे जीवन मे माँ के रूप में कोई नही हो सकता। मैं भी पूरे जीवन भर अपनी माँ का ख्याल रखूँगी।।
मातृ दिवस पर विशेष रिपोर्ट, मेरी माँ-श्रेया भारती