मजदूर भुखमरी की कगार पर है परंतु वहां का जिला प्रशासन वापसी घर भेजने में कर रहा है आनाकानी

लाँकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश में जनपद के मजदूर भुखमरी की कगार पर है परंतु वहां का जिला प्रशासन वापसी घर भेजने में कर रहा है आनाकान



बिंदकी फतेहपुर।
करोना जैसी माहवारी बीमारी के चलते देशभर में पिछले 40 दिनों से लॉक डाउन चल रहा है। उत्तर प्रदेश योगी सरकार प्रदेश के सभी कामगारों को वापसी लाने का दावा कर रही है परंतु हकीकत कुछ अलग बयां कर रही लॉक डाउन के दौरान जनपद फतेहपुर के तहसील बिंदकी ग्राम साईं पोस्ट मौहर निवासी विपिन कुमार पुत्र रामसेवक अरविंद कुमार पुत्र रामसेवक लखन पुत्र रामसेवक राजकुमार पुत्र रामेश्वर यह सभी एक ही गांव के है वही विकास पुत्र रामबहादुर ग्राम सथिरावो पोस्ट ढकौली तहसील फतेहपुर उत्तर प्रदेश शिवम कुमार पुत्र जवाहरलाल ग्राम रसूलपुर पोस्ट थरियाव तहसील फतेहपुर उत्तर प्रदेश वही राजदेव पुत्र भगीरथ ग्राम रामपुर सरसौल कानपुर नगर उत्तर प्रदेश नितेश कुमार पुत्र हीरालाल ग्राम जयराज मऊ पोस्ट रायपुर तहसील बीघापुर जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार पुत्र हीरालाल ग्राम जयराज मऊ पोस्ट रायपुर तहसील बीघापुर जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश के रहने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के ग्राम पंचायत गुराडिया क्षेत्र में रहकर मजदूरी करते थे परंतु वर्तमान समय में लॉक डाउन के दौरान भुखमरी की कगार पर हैं वह अपने घर वापसी आना चाहते हैं उक्त मजदूरों ने जिला अधिकारी मंदसौर मध्य प्रदेश से गुहार लगाई है कि वह अति शीघ्र हम लोगों की घर वापसी का इंतजाम करें परंतु वही मजदूरों का कहना है कि वहां का जिला प्रशासन हम लोगों की मदद करने में आनाकानी कर रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश की सरकार को उक्त लोगों को अपने प्रदेश बुलाकर सभी को अपने अपने घरों की वापसी करने में मदद करनी चाहिए जिससे हम कामगार मजदूर घर आकर खुशहाली से रह सकें।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र