फतेहपुर ।
एक दिन पहले जिले में शुरू हुआ कोरोना का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा भगौनापुर-सलेमपु के एक 65 वर्षीय बीमार वृद्ध की मौत के तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया
आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग ने वृद्ध के उपचार, अंतिम संस्कार के दौरान व संपर्क में रहे 30 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के तीन पुत्रों समेत भाई का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयागराज भेजा है।
शनिवार की सुबह ही भगौनापुर-सलेमपुर गांव डॉक्टरों की टीम पहुंच गयी। घर-घर थर्मल स्क्रीनिग हुई और गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया। बस्ती में लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। बताते हैं कि गांव के 65 वर्षीय वृद्ध का जहानाबाद के एक निजी अस्पताल में टीबी का इलाज चल रहा था। 30 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्वजनों ने अमौली में दिखाया, जहां से एलएलआर हॉस्पिटल कानपुर भेज दिया गया। चार दिन उपचार के बाद चार मई की रात बुजुर्ग की मौत हो गई। चूंकि बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत थी जिसके नाते मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इसकी कोरोना जांच कराई थी। इधर मौत के बाद पांच मई को स्वजन शव गांव ले लाए और खेतों में दफना कर अंतिम संस्कार कर दिया। मरने से पहले लिए गए नमूने की जांच अब कोरोना पॉजिटिव आई है। सूचना पर थाना प्रभारी चांदपुर केशव वर्मा भारी पुलिस बल के साथ गांव को सील कर दिया। सीएचसी के डॉ. राजेश के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मृतक के भाई व तीन पुत्रों को नेवलापुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। परिवार व गांव के 26 लोगों का संपर्क बुजुर्ग से रहा, इसके चलते इन्हें भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वारंटाइन कर दिया। अब परिवार की निगरानी
सीएमओ उमाकांत पांडेय ने कहा कि चूंकि वृद्ध की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके लिए यह देखा जा रहा है कि उनके संपर्क में कितने लोग रहे, उनकी जांच कराई जाएगी। अगर किसी में कोरोना की पुष्टि होती है तो सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।