परिषदीय प्राथमिक  विद्यालयों में  आनलाइन पढ़ाई के साथ आनलाइन प्रवेश भी 


गिरिराज शुक्ला, बिंदकी फतेहपुर

परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सुनील कुमार तिवारी एकेडमिक रिसोर्स परसन ने कुछ नया  करने की ठान  ली है | देश में फैली वैश्विक महामारी कोविंड़- 19(कोरोना वायरस ) के संक्रमण  समय में भी शिक्षा की अलख अपने ब्लॉक में जगाये हुये है |  विकास खण्ड मलवा के  237 विद्यालयों में शिक्षकों एवं समस्त स्टाप सहित बच्चों एवं अभिभावकों का आनलाइन व्हाट्सऐप ग्रुप बना कर प्रतिदिन टाइम टेबल के आधारपर आन लाइन शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रेरित कर रहे है ।अब तक ब्लॉक में परिषदीय स्कूलों मे 4348 बच्चे  आन पढ़ाई कर रहे | साथ ही अब तक 935 बच्चे आन लाइन विभिन्न स्कूलों में नवीन प्रवेश भी पा चुके है | 
इस पर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि  237 स्कूलों के शिक्षकों का शैक्षिक सपोर्ट ग्रुप बना कर उनसे नियमित बात की  जा रही है और उन्हें प्रेरित किया जा रहा है | जिससे यह सम्भव हो पाया है यह प्रक्रिया अनवरत चलती रहेगी, | गंगा कटरी के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर 2 की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लीना साहू ने बताया कि सुनील कुमार तिवारी एकेडमिक रिसोर्स परसन के  प्रेरणा एवं सहयोग से यह सब सम्भव हो पाया है | सुनील कुमार तिवारी कि प्रेरणा एवं कुशल निर्देशन से आन लाइन पढ़ाई के साथ - साथ आन लाइन प्रवेश का फार्म तैयार किया गया है जिसके आधार पर अब तक कक्षा 1में 16 बच्चे  और कक्षा 2 मे 03 बच्चे कुल 19 बच्चो का नवीन नामांकन भी किया जा चुका है | इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बड़ाहार, दरियापुर, औग, मौहार, बड़ाखेड़ा, मवइया, शिवराजपुर सहित सैकड़ो स्कूलों में आन लाइन प्रवेश किया जा रहा है | खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने बताया कि  नवीन नामांकन एवं आन लाइन पढ़ाई में एकेडमिक परसन सुनील कुमार तिवारी का प्रयास  अतुलनीय है |


टिप्पणियाँ