पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Punjab Subordinate Services Selection Board, PSSSB) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा परिणाम का जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट punjabsssb.gov.in पर अपना परिणााम चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 15 मार्च 2020 को आयोजित किया जाएगा। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम 25 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो रही है और 10 फरवरी तक चली थी। यह परीक्षा कंप्यूटर मोड में आयोजित की गईं थी। इसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। लॉकडाउन के बीच परिणाम जारी होने के बाद से उम्मीदवार खुश हैं।
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से ज्यादा परीक्षाओं के परिणाम और उनका शेड्यूल बदल दिया गया है। इनमें बोर्ड एग्जाम से लेकर प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। देश के ज्यादातर बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं टाल दी हैं। हालांकि बोर्ड ने तैयारी की है जैसे ही लॉकडाउन खुले उसके बाद वो दसवीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसके अलावा तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे नीट, जेईई मेन समेत अन्य परीक्षाएं भी अपने शेड्यूल आगे खिसका दी गई हैं। नीट की परीक्षा तो अब 26 जुलाई को आयोजित होगी। वहीं अगर देश भर में कोरोना वायरस की बात करें तो अब इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50 हजार तक पहुंच गए हैं। वहीं मरने वालो की संख्या 1 हजार से ज्यादा हो चुकी है।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabsssb.gov.in पर जाएं
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर फूड सेफ्टी ऑफिसर रिजल्ट लिखा है
- यहां ctrl + F पर एंटर करने के बाद अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें
- अब आपका परिणाम वेबसाइट पर प्रदर्शित होने लगेगा
- रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं