दुकानदारो में अपनी कमी नजर आयी तभी तो भाग खड़े हुए
जहानाबाद (फतेहपुर)।
कस्बा जहानाबाद में फूड इंस्पेक्टर की आने की सूचना पर लाॅक डाउन के दौरान रियायत समय में खुली दुकानों की शटरे धड़ाधड़ गिरते हुए नजर आई, जो चंद मिनटों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों में लग गया ताला। थोड़ी ही देर में थोड़ी ही देर में जहानाबाद की मार्केटिंग बंद होने पर संपूर्ण लॉक डाउन जैसा असर दिखने लगा। सूत्रो की माने तो कुछ दुकानदार व्यापारियों में अधिकारियों के भय से हड़कंप मच गया कि कहीं हमारी दुकान पर अधिकारी की निगाह पड़ गई तो बड़ी दिक्कत आ सकती है , क्योंकि पाबंदी के दौरान कुछ ही दुकानों पर मादक पदार्थ जैसी सामग्री का भी विक्रय होता है जैसे पान मसाला, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट , तंबाकू आदि अच्छे दामों पर विक्रय करते हैं। जहानाबाद कस्बे में आज वैश्विक कुरौना महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन में मात्र 4 घंटे दुकानों को प्रातः 09 से दोपहर 01 बजे तक खुलने हेतु रियायत समय दिया गया है उसके बावजूद भी जैसे ही दुकानदार व्यापारियों को जानकारी हुई कि फ्रुड्स इंस्पेक्टर को क्षेत्र में आने की सूचना मिल रही है तो वैसे ही दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों की सटरे गिराते हुए उन पर ताला लगाकर मौके से भाग खड़े हुए। थोड़ी ही देर पहले जहानाबाद कस्बे की खुली दुकानों की बजह से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जहानाबाद में दुकानें खुलकर जरूरतों का सामान का विक्रय किया जा रहा है लेकिन फूड्स अधिकारी की सूचना पर दुकानदारों ने अपनी सटरो को गिराकर ताला लगाया तो जहानाबाद में संपूर्ण लॉक डाउन जैसा दिखने लगा।