पोल डांस को लेकर कृति खरबंदा को पछतावा


मुंबई। अभिनेत्री कृति खरबंदा ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पोल डांसिंग वर्कआउट का उनका पसंदीदा फार्म है। कृति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कृति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं। ब्लैक आउटफिट में कृति काफी बोल्ड नजर आ रही है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरा पसंदीदा वर्कआउट। इस बात पर पछतावा हो रहा है कि मैंने घर पर पोल इनस्टॉल नहीं करवाया। अपने टू डू लिस्ट में इसे जोड़ रही हूं। आपकी लिस्ट क्या है। वह क्या चीज है, जिसे करना आप बेहद मिस कर रहे हैं।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति को अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' में देखा गया था। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र