प्रशासन ने जगह-जगह की बैरिकेडिंग, शहर की सीमाएं सील, स्वास्थ्य टीम ने की थर्मल स्कैनिंग


जहानाबाद (फतेहपुर)।आसपास के जिलों में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले की सीमाएं सील कर दी हैं सुरक्षाकर्मी लगा दिए गए हैं जो हर जाने आने वालों पर निगाह रख रहे हैं प्रयास किया जा रहा है की कोई ऐसा संदिग्ध सीमा पार से आकर जिले में संक्रमण ना दे दे इसी को लेकर डॉक्टर राम प्रकाश वर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य टीम ने कानपुर से लगने वाली सीमा चिल्ली मोड़ पर कैंप लगाकर हर आने जाने वाले लोगों पर थर्मल स्कैनिंग करते हुए निगाह रखी ताकि संदिग्धों को सीमा में प्रवेश न मिल सके इसी क्रम में जहानाबाद नगर में भी जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई जहां बाजार रोड पर जाने के लिए रोकने हेतु अस्थाई बैरियर लगाया गया वही काजी टोला मुख्य मार्ग प्रवेश पर भी बैरिकेडिंग की गई है शहर से साढ़ के रास्ते नगर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर भी जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है जहां बिरहर चौकी पर हर आने-जाने वालों पर सख्त निगाह रखी जा रही है वही सीर के मेले के पास सुरक्षाकर्मी मुस्तैद है, मलिकपुर प्रवेश मार्ग पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई है,उधर थाने की तरफ से जहानाबाद में प्रवेश करने पर चौक में भी बैरिकेडिंग कर दी गई है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिल्ली में लगी स्वास्थ्य टीम का मार्गदर्शन कर रहे डॉक्टर राम प्रकाश वर्मा ने बताया कि हमारा पूर्ण प्रयास है की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नगर की सीमा में प्रवेश न करने पाए अगर ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उसे स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थिति कोरोना सेंटर भेजा जाएगा जहां पर उसकी जांच होने के बाद जो निष्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर काम किया जाएगा दूसरे प्रदेशों से या संक्रमित जगहों से आने वाले को उनके पास के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा ।


टिप्पणियाँ