- हजारों किलोमीटर दूर से पैदल या साइकिल से आ रहे युवक
बिंदकी फतेहपुर
लॉक डाउन बढ़ने के साथ ही प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है यह प्रवासी साइकिल से या पैदल हजारों किलोमीटर चल कर आ रहे हैं और आगे तक जाएंगे इन लोगों को रास्ते में कोई खास सुविधा नहीं मिलती हां यह जरूर है कहीं-कहीं पर भोजन और पीने का पानी अवश्य मिल जाता है
कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी बन चुका है विश्व के तमाम देशों की तरह भारत देश में भी कोरोनावायरस संक्रमण फैला हुआ है उत्तर प्रदेश के भी कई जनपद प्रभावित हैं लेकिन खुशकिस्मती है कि फतेहपुर जनपद अभी तक इससे पूरी तरह से अछूता है निश्चित रूप से पुलिस और प्रशासन की सक्रियता के चलते लॉक डाउन की स्थिति बेहतर बनाए रखने कारण ही फतेहपुर जनपद इस बीमारी से दूर है उधर लॉक डाउन के चलते दूसरे प्रांतों में रह रहे प्रवासी मजदूर लगातार पैदल या साइकिल द्वारा या अन्य साधनों से आकर अपने घरों को जा रहे हैं इनमें से अधिकांश युवक मुंबई दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश से आ रहे हैं और इनमें से अधिकांश लोग बिहार बनारस क्षेत्र के रहने वाले हैं जो पैदल या साइकिल द्वारा प्रतिदिन जाते दिखाई देते हैं मुंबई से साइकिल द्वारा चलकर बनारस जा रहे युवक सर्वेश कुमार ने बताया कि वह लोग एक साथ 10 लोग चले हैं देर रात में कहीं ठहर जाते हैं कहीं खाने पीने को मिल जाता है तो ठीक है वरना ककड़ी खीरा खा कर ही काम चला रहे हैं लक्ष्य है कि घर तक पहुंच जाएं उन्होंने बताया कि जिस हिसाब से परेशानी हुई है अब वापस लौटने का मन नहीं कर रहा
प्रवासी मजदूरों का प्रतिदिन आना लगातार जारी