- फूल मालाओं से बढ़ाया हौसला मास्क और सैनिटाइजर भी दिया
बिंदकी फतेहपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर समाजसेवियो ने कोरोना योद्धाओं को फूल माला पहनाकर सम्मान किया और हौसला भी बढ़ाया साथ में सभी को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया।
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस श्रवण से पूरे विश्व के साथ देश भी प्रभावित है इस संकट के मौके पर चिकित्सक फार्मेसिस्ट वार्ड बॉय एंबुलेंस कर्मचारी कोरोना युद्ध के रूप में तन मन से लोगों की सेवा करने में लगे हैं इस मामले को लेकर समाजसेवियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के को रोना योद्धाओं सीएससी के अधीक्षक डॉ सुनील चौरसिया डॉ नीरज गुप्ता डॉक्टर पीबी सिंह डॉक्टर पंकज अवस्थी सत्यव्रत सचान फार्मेसिस्ट राजकुमार साहू बच्छराज रमाकांत के अलावा वार्ड बॉय मुकेश पांडे नरेंद्र दुबे के अलावा रोहित पांडे योगेश गुप्ता नरेश कुमार के अलावा एंबुलेंस के चालक तथा टीएमटी आदि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया हौसला अफजाई की गई साथ में सभी को मास्क और सैनिटाइजर भी दिए गए इस मौके पर समाजसेवी रचना हुसैन भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ममता सिंह राधा निषाद मणि श्रीवास्तव आकाश साहू आदि लोग मौजूद रहे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में कोरोना योद्धाओं को समाजसेवियों ने किया सम्मानित