सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के बाहर भारी भीड़ प्रवासियों की लगी लंबी लाइन


- धूप से बचने के लिए लाइन में खड़े लोगों ने चप्पले रख पेड़ की छांव में बैठे
- स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गांव घर को गए यह क्षेत्रीय लोग
बिंदकी फतेहपुर

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति चल रही है जिसके कारण प्रतिदिन प्रवासियों के आने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है भारी संख्या में प्रवासियों के आने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रोड तक लंबी लाइन लगी रही लोग स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बारी आने का इंतजार करते रहे तमाम लोग धूप के चलते लाइन में अपनी चप्पल रख दी और खुद छांव में बैठ गए इस बीच सामाजिक दूरी का उल्लंघन भी दिखाई दिया
कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण लॉक डाउन की स्थिति चल रही है जिसके कारण गुजरात महाराष्ट्र हरियाणा एवं  पंजाब आदि प्रांतों से आने वाले प्रवासियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सोमवार को और अधिक संख्या में प्रवासियों की संख्या देखी गई वासियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बनाए गए काउंटर से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट तक उसके बाहर सड़क पर लाइन लगाना पड़ा जिसके कारण प्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा चिलचिलाती धूप में कई घंटे प्रवासी खड़े रहे इन प्रवासियों में तमाम महिलाएं बच्चे भी शामिल थे भीषण गर्मी और धूप के कारण तमाम प्रवासी अपने लाइन वाले स्थान पर अपने जूते चप्पल रखकर पेड़ के नीचे छांव में बैठ गए इस बीच प्रवासियों के बीच सामाजिक दूरी के पालन का उल्लंघन भी देखा गया कई घंटे तक चले स्वाद परीक्षण के बाद आइसोलेशन में रहने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रवासी अपने गांव घरों को चले गए


टिप्पणियाँ