फतेहपुर ।रायबरेली जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत दोसड़का मोड़ पर शनिवार की सुबह फतेहपुर के थरियांव से खीरा व अन्य सब्जी लेकर लालगंज मंडी बेचने जा रही तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अचानक नियंत्रण खो दिया ,और गाड़ी जय ढाबे के पास सड़क पर पलट गई। जिससे पिकअप में सवार नव लोग पिकअप के नीचे दब गए। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। आनन फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को ईलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया।जंहा मौजूद चिकित्सक घायलों के ईलाज़ में जुट गए। सभी घायलों को बाद में जिला अस्पताल फतेहपुर को रेफर कर दिया। जहां अभी उनकी हालात गम्भीर बनी हुई है जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से करीब एक दर्जन लोग पिकअप में खीरा व सब्जी लादकर लालगंज मंडी बेचने जा रहे थे तभी दोसड़का मोड़ पर सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई जिसमें गुन्नी के 35 वर्ष पुत्र राकेश की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य पिकअप के नीचे दब गए घटना को देखकर तमाम लोग मौके पहुंचे और दबे लोगों को पुलिस के साथ मिलकर घायलों को किसी प्रकार बाहर निकाला ।जिन्हें तत्काल लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया घायलों में विनोद पुत्र शिकारी 34 राजे पुत्र शीतल प्रसाद 30 छेदीलाल पुत्र शीतल प्रसाद 35 अनुज पुत्र बाबू 18 गुलाब पुत्र बाबू 16 राजू पुत्र शिव मोहन 13 वर्ष के अलावा अन्य लोग शामिल है जिनका इलाज चल रहा है
सब्जी लदी पिकअप के पलटने से एक की व्यापारी की मौत,आठ घायल