सजगता से लॉक डाउन का पालन करे सभी लोग: ओम जी हिन्दू


–वितरण के 47वें दिन 11 परिवारों को बांटा गया राशन
बिन्दकी, फतेहपुर 


लॉक डाउन के तीसरे चरण में भी अपने कार्य के प्रति सजग श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा संचालित राशन वितरण निरंतर 47 दिनों से राशन वितरण का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज अध्यक्ष ओम जी हिन्दू ने कहा बिन्दकी तहसील क्षेत्र में कोरोना का मरीज मिलने से हम सब को घरों में ही रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य से बाहर निकले तो भी उचित दूरी का पालन करे। वहीं प्रशाशन से अपील करते हुए कहा कि बिन्दकी में लॉक डाउन का कठोरता से पालन किया जाना चाहिए। जिससे बिन्दकी आसपास क्षेत्र को आपदा से बचाया जा सके। वहीं वितरण के क्रम को अनवरत जारी रखते हुए बताया कि आज 11 परिवार को राशन मुहैया कराया गया। जिसमे ठठराही, पैगम्बरपुर,जहानपुर मोहल्ले के परिवार रहें। उन्होंने कहा की जरूरतमंद लोगों तक घर से भी राशन बांटा जा रहा है, जिससे कोरोना वॉरियर्स को संक्रमण का खतरा ना रहे। वितरण में आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, सब्जी, मसाला आदि वितरित किया गया। इसके अलावा उन्होंने। बाइकों के माध्यम से वितरण कार्य किया गया। इस अवसर पर दीनू सविता, राहुल गुप्ता, बराती लाल,शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ