सोसल डिस्टेंस के तहत ग्राम निगरानी समिति का हुआ गठन


विजयीपुर ब्लाक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये विधायक कृष्णा पासवान की अध्यक्षता में ग्राम निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। ग्राम निगरानी समिति के सदस्य ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू, पंचायत मित्र, लेखपाल, चौकीदार होंगे। 
 
 विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि समिति के सभी सदस्य अपने अपने गांवो की निगरानी रखेंगे। गांव में कोई भी बाहर से व्यक्ति आता है तो उसे तुरंत क्वारन्टीन रहने के लिये कहे। बाहर घूमने पर उसकी सूचना प्रशासन को दे। बीडीओ गोपीनाथ पाठक ने कहा कि 135 ग्राम निगरानी समिति का गठन किया गया है। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों को मास्क वितरित किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ आशीष कुमार पांडेय, बीसीपीएम नईम अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह तोमर, महामंत्री आदित्य त्रिवेदी, रवि तिवारी ,श्रीपाल पासवान, सुपरवाइजर सियादुलारी, ग्राम प्रधान शिवपत सिंह, प्रकाश अवस्थी, अतुल सिंह, पितंबर पासवान, जगरूप पाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू सहित आदि कर्मी मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ