यह हैं 10 हजार के अंदर आने वाले 3 बेस्ट स्मार्टफोन


 


अगर आप 10 हजार में या उससे कम में कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Realme U1, Samsung Galaxy M30 और Redmi 8 को चुन सकते हैं। ये तीन फोन वो फोन है जो 10 हजार से कम में आते हैं साथ ही इनमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन की कैमरे की क्वालिटी भी काफी सही है। साथ ही बैटरी के मामले में भी फोन अच्छे हैं। आइये जानते हैं Realme U1, Samsung Galaxy M30 और Redmi 8 के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
 
Realme U1 के स्पेसिफिकेशन
- ओप्पो Realme U1 स्मार्टफोन 6.3 -इंच FHD Plus के साथ आता है। इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080x2340 है और इसकी 409 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है।
- ओप्पो Realme U1 Android 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
- फ़ोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass 3 से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है।
- फ़ोन में Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है।
- ये स्मार्टफ़ोन 4GB रैम के साथ आता है।
- इसके अलावा फ़ोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- फ़ोन में आपको 3500 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
- ओप्पो Realme U1 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,Bluetooth,
- फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 13 + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है।
- ओप्पो Realme U1 s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Geo-tagging,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है।


इस फोन की कीमत ₹7,999 से शुरू होती है।


 


टिप्पणियाँ