चयनित कोटेदार में फेर बदलाव की आशंका पर ग्रामीण पहुंचे तहसील

चयनित कोटेदार में फेर बदलाव की आशंका पर ग्रामीण पहुंचे तहसील
---- क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से मिलकर कोई फेर बदलाव न करने की बात कही
बिंदकी फतेहपुर
पिछले दिनों खुली बैठक में कोटेदारी में एक महिला के चयन के बाद ग्रामीणों को आशंका हुई कि कोटेदारी कुछ फिर बदलाव किया जा सकता है इसी आधार पर सैकड़ों ग्रामीण तहसील परिषद पहुंचे और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से मिलकर अपनी मनसा जताते हुए कहा कि जो कोटेदार का चयन हुआ है नियमानुसार हुआ है इसमें कोई फेरबदलाव ना किया जाए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जो चयन हो गया है उसमें कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा इस आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस हो गए
       जानकारी के अनुसार मलवा ब्लाक क्षेत्र के चकमदा गांव में 25 सितंबर को खुली बैठक में कोटेदार के लिए मोनिका देवी पत्नी तूफान सिंह का चयन किया गया था जिसके बाद से लगातार ग्रामीणों में इस बात की आशंका है कि कहीं कोटेदार के चयन में फिर बदलाव तो नहीं कर दिया जाएगा इसी आशंका के आधार पर बुधवार को बैरामपुर जैनपुर तथा चकमदा गांव के सैकड़ों ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे और उप जिला अधिकारी आशीष कुमार से मिलकर अपनी मनसा जताने का प्रयास किया लेकिन उप जिलाधिकारी के क्षेत्र में ही बाहर होने के कारण उन्होंने अपनी बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार उत्तम से बताई और कहा कि जो कोटेदार ई में चयन हो गया है वही बना रहना चाहिए कोई फेरबदल आओ नहीं होना चाहिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जो चयन हो गया है वह चयन बरकरार रहेगा कोई फिर बदलाव नहीं होगा इस आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस चले गए इस मौके पर पूर्व प्रधान सैयद हयात अहमद के अलावा गुड्डू जैदी अंजू सद्दाम अलीम खान जुनैद खान वह ईद उल हसन सिराज खान राजेश कुमार श्यामलाल नरेश कुमार नईम तूफान सिंह नजमी आरिफ संतोष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे


टिप्पणियाँ