प्राइवेट बस एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर छोटे वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की उठाई मांग
फतेहपुर। प्राइवेट बस एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर छोटे वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है जिसमें जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि जिले के सभी 12 मार्गाें पर 1 अक्टूबर से प्राइवेट बसों का संचालन होने जा रहा है। कोरोना काल के चलते बसों का संचालन बन्द था जिससे लगभग 5 माह से उक्त मार्गाें पर छोटे वाहनों (आटो, विक्रम व मैजिक) का परिचालन हो रहा था। अब बसों के संचालन होने पर उक्त छोटे वाहन संचालकों द्वारा रूकावट पैदा किये जाने का अंदेशा है। वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए एआरटीओ व पुलिस विभाग के सहयोगी की आवश्यकता है। क्योंकि छोटे वाहनों के संचालक स्थानीय होते हैं और मना करने पर मानेंगे नहीं बल्कि लड़ाई झगड़े पर अमादा होंगे जिससे बसों के संचालन मुश्किल होगा। मांग है कि एआरटीओ व पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाये। एसोसिएशन की मांग को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया है।