असनी गंगा पुल पर 6 माह तक नहीं चल पाएंगे वाहन
असनी गंगा पुल पर 6 माह तक नहीं चल पाएंगे वाहन 


हुसैनगंज फतेहपुर।बांदा-टांडा मार्ग (एनएच 232) असनी गंगा पुल पर छह माह तक वाहन नहीं चल सकेंगे। जांच में पुल क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि होते ही एनएचएआई रायबरेली ने दुरुस्तीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है। असनी गंगा पुल का निर्माण सन् 1977 में हुआ था। पुल निर्माण के करीब 48 साल बाद पिछले माह नई दिल्ली की सीआर आर आई टीम ने पुल का निरीक्षण कर इसकी हकीकत को परखा था। लेकिन रिपोर्ट न आने के कारण इस पुल से अभी तक सभी प्रकार के वाहन फर्राटा भर रहे थे। लेकिन हाल ही में गुजरात में पुल टूटने के हादसे के बाद जांच टीम की रिपोर्ट को तलब किया गया। जिसमें खामियों को उजागर किया गया था। जिस पर एनएचएआई रायबरेली ने पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों समेत चार पहिया वाहनों का आवागमन छह माह के लिए बंद करवा दिया गया है। हालांकि फिलहाल पुल से दो पहिया वाहन गुजरते रहेंगे। यहां से गुजरने वाले वाहनों को डलमऊ पुल से निकाला जाएगा। जिसमें रोडवेज की बसें भी शामिल रहेंगी।
*जनपद से डलमऊ व बक्सर पुल होते हुए लखनऊ चलेंगे वाहन*
दोआबा की धरती से संचालित होने वाली रोडवेज बसों के साथ ही लखनऊ जाने वाले वाहनों को अब लगभग 17 किमी का अधिक सफर तय करना पड़ेगा। असनी स्थित गंगा
पुल के बंद होने के बाद चार पहिया
वाहन व रोडवेज की बसों को सातमील से हुसैनगंज डलमऊ पुल से मुराईबाग से लालगंज होकर लखनऊ के लिए जाना और आना होगा। वहीं फतेहपुर से बक्सर पुल होते हुए भी वाहन उन्नाव, लखनऊ व रायबरेली जाएगे।
*एक माह से अधिक चलेगी टेंडर प्रक्रिया*
एनएचएआई द्वारा असनी गंगा पुल से भारी व चार पहिया वाहनों का आवागमन वैसे तो छह माह के लिए बंद करवाया है। लेकिन छह माह के करीब काम करवाए जाने के साथ ही करीब 40 दिन का समय टेंडर प्रक्रिया के बाद टेक्निकल व फाइनेंसिय बिट खुलने के बाद सभी प्रक्रिया के पूरी होने में लगेगा जिससे इस पुल से भारी वाहन करीब सात माह तक आवागमन नहीं कर सकेंगे। वहीं इस दौरान आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ